छठ घाट पर सुरक्षा कड़े इंतजाम
देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पहाड़पुर में ग्राम प्रधान कमलेश गुप्ता द्वारा छठ घाट पर बहुत ही सुंदर सजावट के साथ एक बहुत ही सुंदर भक्ति कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का प्रोग्राम भी किया गया था जो अपने भक्ति गीतों द्वारा श्रद्धालु और ग्रामीण का दिल लुभा रहे थे आपको बता दें छठ पुजा का व्रत सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है। सनातन धर्म में कुछ व्रत मात्र कुछ घंटों या फिर 1 दिन का निर्जला उपवास का होता है वहीं छठ का महापर्व के दौरान महिलाएं व व्रती पुरे 36 घंटे तक बिना कुछ खाए पिए व्रत का पालन करती हैं।इस व्रत को रखने वालीं महिलाएं भैंस के दुध से बनीं दहीं और महुआ को पलाश के पत्ते पर रखकर खाती हैं , इसके अलावा पसहर या तीना के चावल का सेवन कर के व्रत रखती हैं। वहीं अधिकांश जगह व्रती पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के बाद प्रसाद के रूप में तिना का चावल चना व लौकी की सब्जी का भोजन कर व्रत शुरू करती हैं। नहाय खाय का सार पवित्रता से जुड़ा हुआ है, क्योंकि व्रती इस शुभ दिन अपने को शुद्ध करते हैं और सात्विक और पवित्र तरीके से छठ पूजा का व्रत शुरू करते हैं।यह व्यवस्था देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कमलेश गुप्ता को व्रती महिलाएं और ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद ।