Tuesday, December 23, 2025
spot_img
HomeLatest Newsकैडेटों ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों से किया जागरूक !

कैडेटों ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों से किया जागरूक !

सलेमपुर (देवरिया)। यहां के बापू इण्टर कॉलेज के एनसीसी केडेटों ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म और विभिन्न साइट पर रील बनाने एवं उससे समाज में होने वाली हानि को लेकर एक नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन मुख्य मार्ग पर कालेज गेट के समक्ष किया गया। जहां रील व सोशल प्लेटफार्म पर अनुचित और अव्यवहारिक लगाव के प्रति जागरूकता का आकर्षक बन गया। इस अवसर पर 52 बटालियन के केडेटों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले आम जन इस नाटक को देखने के लिए ठहर गए और सैकड़ो छात्र- छात्राओं के लिए कोतुहल का विषय बन पड़ा। इसमें आयोजन कर्ता एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी एवं सीटीओ दिवाकर मिश्र का प्रबन्धन सराहनीय रहा। सामाजिक सरोकार से इस जुड़े कार्यक्रम के प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम की सफलता पर प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया ने केडेटों सहित बटालियन एवं ऑफिसर्स को साधुवाद दिया। केडेटों में प्रमुख रूप से नंदनी गोंड, काजल, अनुष्का गोंड, पूजा यादव, आकांक्षा, खुशी कुमारी, अनुज यादव, आयुष पाठक, धीरेंद्र प्रताप चौबे, रितेश कुमार, नीलेश कुमार एवं सूर्य प्रताप नाटक में प्रतिभागी रहे तथा आकाश यादव, हिमांशु पाठक एवं दिवाकर त्रिपाठी आदि ने यातायात प्रबन्धन सम्भाला। इस अवसर पर कुल 152 केडेटों संग अनेक शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments