विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर यूपीएस स्कूल हिरंदापुर के सहायक अध्यापक एवं बीएलओ संतोष कुमार गुप्ता को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय में सम्मानित किया। डीएम ने उन्हें माला पहनाकर तथा साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण है और इसमें फील्ड कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत अहम होती है। उन्होंने बताया कि संतोष कुमार गुप्ता ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और गंभीरता के साथ किया है। निर्धारित सभी कार्यों को समय पर और सौ प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
बीएलओ गुप्ता ने घर–घर जाकर मतदाता सत्यापन, नए नाम जोड़ने, संशोधन कराने और अभिलेख अद्यतन करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया। प्रशासन ने उनके कार्य की सराहना की। सम्मान मिलने से फील्ड कर्मचारियों में उत्साह देखा गया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रोत्साहन से कार्मिकों में कार्य के प्रति नई ऊर्जा आती है।



