Monday, January 26, 2026
spot_img
HomeLatest Newsखिलाड़ियों के भारी भीड़ के साथ संपन्न हुआ सांसद विधायक विधानसभा स्तरीय...

खिलाड़ियों के भारी भीड़ के साथ संपन्न हुआ सांसद विधायक विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा।

खेल और खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार बजट का आवंटन बढ़ाया है। कमलेश पासवान

सांसद/ मंत्री और विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का कराया शुभारंभ।

देवरिया,,युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में दिनांक 17 नवंबर 2025 को विधान सभा रुद्रपुर के सतासी इंटर कॉलेज देवरिया में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सासंद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक जय प्रकाश निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया । मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार कमलेश पासवान ने सभी एथलीटों व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार खेल के क्षेत्र में युवाओं का उत्साह वर्धन कर रही है। भारत सरकार ने खेल के क्षेत्र में बजट का भी आवंटन भी बढ़ाया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद ने कुश्ती कबड्डी वॉलीबॉल के खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को खेल में देश का नाम रोशन करने की बात रखी।

प्रतियोगिता के विजेताओं में
1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक में रितेश कुमार निषाद प्रथम
1500 मीटर जुनियर सनी कुमार यादव यादव प्रथम
800 मीटर सब जुनियर में शैलेन्द्र प्रथम
400 मीटर सीनियर में निकेश यादव प्रथम
400 मीटर जूनियर में द्वारकानंद प्रथम
200 मीटर सीनियर बालिका में ज्योति राजभर प्रथम
100 मीटर जूनियर बालिका में वर्षा सिंह प्रथम
100 मीटर बालक सबजूनियर दौड़ में सूरज पासवान प्रथम
800मीटर दौड़ जूनियर बालिका में प्रथम प्रियंका प्रथम
100 मीटर सब जूनियर बालक सूरज पासवान
100 मीटर सीनियर बालक में मिथुन विश्वास प्रथम
गोला क्षेपण महिला जुनियर में प्रियंका प्रथम
गोला क्षेपन सीनियर में नेहा यादव प्रथम
लॉन्ग जंप में सोनी गुप्ता व ज्योति प्रथम
जैवलिन सिनियर/जुनियर में शालू विश्वकर्मा व प्रियंका प्रथम डिस्कस थ्रो में प्रथम अजीत सिंह
वॉलीबॉल में विजेता सीनियर वर्ग में बालक मढ़ौरा विजेता
वालीबॉल बालिका में वर्दगोनीया
कबड्डी बालक सबजूनियर वर्ग में इंदुपुर विजेता उपविजेता संत जेवियर की टीम रही
कबड्डी बालिका में वर्दगोनीया की टीम प्रथम रही।
प्रतियोगिता के समापन पर माननीय विधायक द्वारा प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और टी शर्ट देकर उनका उत्साह वर्धन तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय सिंह, उदयभान सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान , पूर्व प्रमुख सुनील पासवान, रमेश सिंह
उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल, खंड विकास अधिकारी एजाज अहमद, क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव सहित
प्रतियोगिता में मौजूद रहे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नीरज मिश्रा ,निखिल,संतोष, आशीष अर्जुन , खेल प्रतियोगिता केभी संचालन में शिवम पाण्डेय मौजूद रहे।
इस दौरान सहयोग में बेसिक शिक्षा के खेल अनुदेशक मंगल दल के सदस्य देवानंद, राहुल मल्ल, शिवम पाण्डेय, विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments