Home Latest News माह जुलाई 2025 की रैंकिंग में संतकबीरनगर संयुक्त रूप से प्रदेश में...

माह जुलाई 2025 की रैंकिंग में संतकबीरनगर संयुक्त रूप से प्रदेश में प्रथम!

0
56

सीसीटीएनएस योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसपी को प्रशस्ति पत्र

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक/सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अहमद रजा के अथक प्रयासों से जिले ने जुलाई 2025 के सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड में उत्तर प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से प्रथम रैंक प्राप्त की।
तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संतकबीरनगर न सिर्फ प्रदेश में शीर्ष पर रहा, बल्कि जोन गोरखपुर और रेंज बस्ती में भी प्रथम स्थान हासिल किया। इतना ही नहीं, ICJS पोर्टल पर लॉगिन और यूजेज में भी जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया।
इस उपलब्धि पर अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) मुख्यालय लखनऊ ने पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अहमद रजा की सराहना की और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
सीसीटीएनएस की परफॉर्मेंस से जुड़े डाटा हर माह एनसीआरबी को भेजे जाते हैं, जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय स्तर पर होती है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रैंकिंग सुधारने के प्रयास लगातार जारी रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here