जनपद कानपुर नगर – कानपुर से भोपाल तक प्रस्तावित कनेक्टिविटी कॉरिडोर (एक्सप्रेसवे) परियोजना को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। हमीरपुर और महोबा जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अगले 1-2 महीनों में कानपुर जिले में भी यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे कानपुर को भोपाल और लखनऊ से सीधी और तेज कनेक्टिविटी देगा।
परियोजना को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।परियोजना की प्रमुख विशेषताएं:
1- कानपुर-बांदा-होते हुए भोपाल तक बनेगा नया कनेक्टिविटी कॉरिडोर। कानपुर से लखनऊ रिंग रोड को इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
2- कानपुर में रिंग रोड के ज़रिए भोपाल एक्सप्रेसवे से कनेक्शन मिलेगा। कुल लंबाई: लगभग 500 किलोमीटर, जिसमें 112 किमी उत्तर प्रदेश में और शेष मध्य प्रदेश में। कानपुर, हमीरपुर, महोबा और मध्य प्रदेश के कई ज़िलों को जोड़ते हुए यह एक्सप्रेसवे भोपाल तक पहुंचेगा।
3- भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत होगा। भूमि अधिग्रहण में 90% निजी ज़मीन और 10% सरकारी ज़मीन शामिल है। महिला भूमि मालिकों को विशेष प्रावधान के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया आसान बनाई गई है।