टहरौली ( झांसी ) पारीछा से टहरौली लिफ्ट कैनाल निकलवाने के सम्बंध में एक ज्ञापन गौसेवा आयोग के अध्यक्ष आचार्य श्याम बिहारी गुप्ता को सौंपा गया। टहरौली क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने सर्किट हाउस झांसी में उनसे मुलाकात की और टहरौली क्षेत्र में सिंचाई हेतु पानी के संकट से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी कि यदि पारीछा से टहरौली क्षेत्र तक लिफ्ट कैनाल निकाली जाती है तो यहां के लगभग 50 ग्रामों को इसका सीधा लाभ होगा और करीब डेढ़ लाख की आबादी के जीवन में व्यापक परिवर्तन आयेगा। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से उत्पादन बढेगा जिससे किसान खुशहाल हो जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने अध्यक्ष को बताया कि अभी टहरौली क्षेत्र का किसान मेहनत और लागत के अनुपात में बेहद कम उत्पादन ले पाता है, जिससे किसान की आर्थिक स्थिति जस की तस बनी हुई है। किसान की आय दोगुने करने के प्रधानमंत्री के संकल्प के लिये आवश्यक है कि टहरौली क्षेत्र को पारीछा लिफ्ट कैनाल से जोड़ा जाये। ज्ञापन देने बालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय, रोहित सिंह परिहार, सौरभ शर्मा, पंकज नामदेव, नवीन दुबे, महीपत आदि शामिल रहे।