जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- निषाद राज पार्टी समाज को जगाने के साथ साथ समाज को जागरूक करने का काम कर रही लोगो को बताया गया कि आखिर में निषाद समाज के लिए आज का दिन क्यो खास है आज के दिन क्या हुआ था आज के दिन निषाद समाज की आदर्श फूलनदेवी की संसद के बाहर निर्मम हत्या कर दी गई थी जो आज भी महिलाओं के लिए आदर्श बनी हुई है अगर आप पर कोई जुर्म हो रहा है तो आप जुर्म न सहे अपने अधिकारों को पहचानो और अपने अधिकारों के लिए खुद लड़ो ।यदि अगर आप पर कोई जुर्म होता है और आप उसको सहते है तो आपको आज का समाज दबाने का काम करेगा ।अपने आप को जगाओ और अपने समाज को जगाओ अपने अधिकारों को पहचानो। जिस तरह से फूलनदेवी ने अपने पर हुए अत्याचारों का खुद बदला लिया उसी तरह आप भी जागो और वोट की चोट से बता दो कि निषाद समाज भी समाज का अहम हिस्सा है उसको भी अपना अधिकार चाहिए जब तक अधिकार नहीं मिलते तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
यह कार्यक्रम गढाथा गांव के मजरे अजगर में आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित फूलन देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। और कार्यकर्ताओं के द्वारा अतिथियों का मालार्पण कर स्वागत किया गया आए हुए सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए निषाद समाज की आदर्श फूलन देवी को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए समाज को प्रेरित किया।
इस मौके पर राज निषाद जिला अध्यक्ष, राजकुमार निषाद, दिनेश निषाद जिला उपाध्यक्ष, शिवा निषाद, नीतू निषाद, उदयवीर निषाद, ब्रजेश निषाद, राम सिंह निषाद,इंद्रजीत निषाद, वीरपाल निषाद, मनोज निषाद, राज नारायण निषाद, इन्देश निषाद पूर्व प्रधान, रवि निषाद, अनुराग निषाद, आदि निषाद राज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।