Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsआपसी समन्वय के एमडीए अभियान को बनाएं सफल: सीडीओ !

आपसी समन्वय के एमडीए अभियान को बनाएं सफल: सीडीओ !

एमडीए अभियान से सम्बंधित जिला समन्वय समिति व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

देवरिया,,मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में वृहस्पतिवार को जिला समन्वय समिति व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई, जिसमें 10 अगस्त से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय के साथ एमडीए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।


बैठक में अधिकारियों को जन जागरूकता अभियान और अन्य संबंधित विभागों के सहयोग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायती राज और अन्य विभागों को समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ ने सभी संबंधित विभागों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एमडीए अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। यह भी बताया गया कि 10 अगस्त से देवरिया के भागलपुर और भलुअनी ब्लॉक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए अभियान शुरू किया जाएगा। सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय ने जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टीबी, मातृत्व स्वास्थ्य सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो पर चर्चा की किया और दिशा निर्देश दिया।


बैठक में सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ अजय शाही, एसीएमओ डॉ एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डॉ आरपी यादव, डीटीओ डॉ राजेश कुमार, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीएमओ सीपी मिश्रा, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, सीफार, पाथ, यूनिसेफ़, पीसीआई, यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments