थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम बुडेरा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शौच के लिए गई एक किशोरी की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बुडेरा निवासी रामकुमार पुत्र मुन्नीलाल की पुत्री कंचन (उम्र लगभग 13 वर्ष) आज सुबह लगभग 11 बजे शौच के लिए घर के बाड़े में बने शौचालय गई थी। चूंकि शौचालय नाले के किनारे बना हुआ है, इसलिए परिजनों को आशंका हुई जब एक घंटे तक बालिका वापस नहीं लौटी।
परिजन जब उसे खोजने निकले तो काफी तलाश के बाद शौचालय से लगभग 20 मीटर आगे नाले में उसका शव पानी में डूबा मिला। आनन-फानन में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस को प्रार्थी रामकुमार द्वारा लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव में इस दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन गांव में सुरक्षित शौचालय की व्यवस्था करे ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।