दरगाह पीर बुखारी शाह मे चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़ा, अंदर रखी अलमारी का लॉक भी तोड़ दिया
-दरगाह मे लगे सी सी टी वी कैमरों की रिकार्डिंग करने वाला डी वी आर भी चुरा ले गए
सूने घर मे घुसकर घर मे रखे बर्तन किये चोरी
फफूँद।औरैया। एक ही रात मे चोरों ने नगर स्थित प्रिसिद्ध दरगाह और सूने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दरगाह मे लगे सीसीटीवी का डीवीआर (कैमरों की रिकार्डिंग करने वाला सिस्टम ) भी चुरा ले गयें, वही दूसरी चोरी की घटना दरगाह से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई, एक रात मे दो स्थानों पर चोरियां होने से मोहल्ले वालों को असुरक्षा का डर सता रहा है। नगर के मोहल्ला मेवातियान स्थित सुप्रसिद्ध हजरत पीर बुखारी शाह की दरगाह की देखरेख करने वाले एफ्तिखार हुसैन ने थाने मे दी तहरीर मे बताया कि रविवार कि रात चोरों ने दरगाह के अंदर घुसकर चैनगेट व अंदर कमरे, अलमारियों मे लगे सात ताले गायब थे। अंदर कमरे मे सीसी टीवी का डीवीआर (कैमरो की रिकार्डिंग करने वाला सिस्टम ) चोरों ने चोरी कर लिया। तथा दरगाह परिसर मे लगा दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर लिए। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जब लोग दरगाह मे नमाज अदा करने के लिए आये तब चोरी का पता चला। . उन्होंने बतायाकी घटना स्थल पर देखने से आभास होता था जैसे चोरो ने बिना किसी डर और भय के बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गयें, क्योंकि दरगाह के कमरों व अन्य जगहों पर लगे सात ताले बदमाशों ने तोड़े, दो कमरों के बीच की दीवार छत से नही मिली है उस दीवार पर सीढ़ी लगाकर दूसरे कमरे मे गये वहां रखी अलमारी को जमीन पर गिराकर उसका लॉक तोड़ा, सामान बाहर बिखरा पड़ा था, कमरों की दीवार की अलमारियों के ताले तोड़कर चोरी की है।
दरगाह मे रखी सीढ़ी पीछे की तरफ लगाकर आराम से भाग गयें। एक टेबिल पंखा कमरे से चुराकर ले गयें, लेकिन दरगाह के अंदर जहां से उतरकर भागे वहीं रखा छोड़ गये। रविवार की रात ही चोरों ने दरगाह से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर मुहल्ला बर्कीटोला निवासी गुलाम फखरुद्दीन के मुहल्ला मेवातियान मे नाले के पास बने मकान मे चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दिया। सूने पड़े मकान के मैन गेट का बदमाशों ने ताला तोड़ दिया व अंदर कमरे का ताला तोड़कर ताबें और पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। अंदर कमरे मे रखी अलमारी का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की। सुबह लगभग साढ़े छः बजे जब फखरुद्दीन अपने मकान पर आया तब चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने चोरी का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है। बता दें कि सुप्रसिद्ध हजरत पीर बुखारी शाह की दरगाह मे यह तीसरी चोरी है। पहली चोरी दिसम्बर 2023 ने हुई थी, जिसमें चोर सीसीटीवी मे कैद हो गया था। पहचान नही हो सकी। क्योंकि चोर बुरखा पहने हुआ था। जिसमें चेहरा व पूरा शरीर ढका हुआ था। प्रार्थना पत्र देने के बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी थी। दूसरी चोरी फरवरी 2024 मे हुई थी। जिसमे चोर कैमरों सहित इन्वर्टर, बैटरे और रिकार्डिंग का सिस्टम ही चुरा ले गयें थे। प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की थी। तीसरी चोरी 21 जुलाई 2025 की रात हुई है। प्रार्थना पत्र दिया गया है। लोगों का कहना है कि नगर में रात के समय अच्छा गस्त नही होता है। पुलिस की कार्यशैली ठीक नही है। एक ही रात मे दो चोरियाँ होने से नगर वासियों को असुरक्षा का डर सता रहा है।