Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsकलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में समीक्षा बैठक डीएम ने की !

कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में समीक्षा बैठक डीएम ने की !

औरैया – जिलाधिकारी डा0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सुचिता और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापक/सह केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी और लगन से निभाते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दें जिससे परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक आयोग के मंशानुरूप संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा संपन्न होने वाली परीक्षा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कर लें और यह सुनिश्चित कर ले कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप दी गई जिम्मेदारी/व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचने के लिए संबंधित पुलिस बल से संपर्क कर लें और उन्हीं के साथ रूट प्लान के अनुरूप भ्रमण करें और परीक्षा प्रारंभ से निर्धारित समय तक लगातार भ्रमणशील रहते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कोषागार से निर्धारित समय पर पहुंचकर सामग्री प्राप्त करते हुए केंद्रों पर पहुंचाएं। केंद्र प्रभारी अपने-अपने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा का संचालन सुनिश्चित कराये साथ ही परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं यथा पार्किंग, पेयजल, क्लार्करूम, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था पुरुष/महिलाओं के अनुरूप की जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए तथा परीक्षा संबंधी सामग्री को दिए गए निर्देशानुसार संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से कार्रवाई पूर्ण की जाए।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने पहचान पत्र अवश्य साथ रखें जिससे यह जानकारी मिल सके कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा/ परिसर में नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में केवल सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को ही जाने की अनुमति होगी। पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्र के गेट पर अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता के साथ निर्वहन करेगा तथा परीक्षा केंद्रों पर की जाने वाली कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जाए। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी पुरुष कर्मी तथा महिला अभ्यर्थी की तलाशी महिला पुलिसकर्मी द्वारा ली जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर लगे अधिकारी यह भी प्रमाण पत्र देंगे कि उनका कोई भी सगा संबंधी उनके ड्यूटी स्थान पर परीक्षार्थी के रूप में नहीं है। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थी द्वारा लाई गई सामग्री क्लार्करूम में जमा कराने के लिए टोकन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए की सामग्री जमा कराने के बदले में परीक्षार्थी से कोई शुल्क न लिया जाए। केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने कर्मियों को अपने हस्ताक्षर से पहचान पत्र जारी करें। उन्होंने बताया कि एक पाली में परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक संपन्न करायी जायेगी, जनपद में कुल 7776 परीक्षार्थी 18 केंद्रों पर परीक्षा देंगे इसके लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट,18 केन्द्र पर्यवेक्षक तथा 18 सह केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है।
बैठक में समन्वयी पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज श्री सुरेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूम, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, आदि तथा सादा कागज, कॉपी, किताबें, नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री गुटका प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उत्तर पुस्तिका नारायणपुर स्थित मुख्य डाकघर में नियमानुसार संबंधित अधिकारी द्वारा जमा की जाए तथा इसकी सीलिंग आदि का कार्य आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने परीक्षा से संबंधित लोक सेवा आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश पुस्तिका में दिये गये दिशा-निर्देशों से विस्तार पूर्वक अवगत भी कराया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments