संचारी रोग, नशामुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मॉडल स्कूल में हुआ कार्यक्रम
पनवाड़ीे(महोबा)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी शैक्षिक पंचांग,जिलाधिकारी गजल भारद्वाज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेमचन्द यादव द्वारा जारी सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं संचारी रोग जागरूकता संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन में पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
मीडिया प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया और उन्हें समझाइश दी कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर समय सारिणी बनाकर योजनाबद्ध और अनुशासन में रहकर पठन पाठन करें। संचारी रोग जागरूकता अभियान की नोडल डॉ सुनैना ने संक्रामक रोगों से बचाव हेतु स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने की बात कही। कार्यक्रम में संस्था की वरिष्ठ प्रवक्ता उषा देवी सरोज, शिखा राणा, पूनम यादव, प्रीती कन्नौजिया, रानी हिर्देश, ज्योति राजपूत और दीपेन्द्र सिंह, अंकित राजपूत समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।