ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे, बड़ी घटना होने से टली।
सड़क जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने की कड़ी मेहनत
पनवाडी महोबा
पनवाडी कस्बे के हरपालपुर मार्ग स्थित सुभाष नगर में हरपालपुर की तरफ से आ रहा लाही से भरा ट्रक पलट गया बताया गया कि लगभग सुबह 4:00 बजे ट्रक चालक को नींद की झपकीं आ गई जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया जब ट्रेक ड्राइवर समझ पाता तब तक ट्क पलट गया ट्रक की चपेट में खड़ा लोडर भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत यह है कि सुबह के वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था जिससे बड़ी घटना होने से टल गई पलटने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंच गए और ट्रक ड्राइवर हेल्पर को बाहर निकाला गया इसकी सूचना थाना पनवाड़ी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक व हेल्पर ने पलटने की जानकारी दी जिस पर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि छतरपुर मध्य प्रदेश से बाया हरपालपुर चलकर ट्रैक में लाही लोडकर आगरा जा रहा था सुबह होने वक्त झपकीं आ गई जिससे ट्रक पलट गया पुलिस ने ट्रैक चालक को आराम करने की सलाह दी जिससे ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।