विकास खंड बहरिया के अंतर्गत ग्राम सभा मैलहा में स्थित राजकीय बीज भंडार पर सोमवार को ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्र की अध्यक्षता में सैकड़ो किसानों को निशुल्क ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कोदो, अरहर के बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख बहरिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के अंतर्गत जो भी बीज सरकारी बीज भंडारों पर आ रहा है।
उस बीज का हमारे किसान भाई भरपूर लाभ उठायें। क्योंकि उत्तम बीज से ही उत्तम खेती हो सकती है, तभी हमारा किसान विकासित हो सकता है। इस मौके पर गोदाम इंचार्ज सुनील कुमार यादव, आसाराम, अभितेश मालवीय, अभय तिवारी, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, अशोक, नन्हे सिंह, बी.डी.सी वसीम, शकील आदि लोग मौजूद रहे।