अजीतमल,औरैया।बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में एक महिला का शव फांसी पर लटका मिला। नीचे उतारने पर उसकी मौत हो चुकी थी। मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी बाबूराम मजदूरी करता है। पुत्र रणवीर , जितेंद्र, पुष्पेंद्र, बाहर रहकर गुजर बसर करते हैं। घर पर बाबुराम ,अपनी पत्नी अमरवती, और पुत्रवधू प्रतिमा देवी (25वर्ष) पत्नी जितेंद्र और छोटे पुत्र विवेक के साथ रह रहा है। जितेंद्र अंबाला में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। रोज की तरह सभी लोग खाना आदि खाकर अपने कमरे में सो गयें। सुबह जागने पर अंदर की ओर पडी टिन शेड में लगी बल्ली से रस्सी के सहारे प्रतिमा को फांसी पर लटका देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गयें।
बाबूराम ने अपने पुत्र जितेंद्र को सूचना दी। जितेंद्र ने अपनी ससुराल हमीरपुर जिले के थाना विबार अंतर्गत ग्राम अतरार में सूचना की। तो उन्होंने 112 नम्बर को कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। बताया कि प्रतिमा का विवाह करीब ढाई साल पहले जितेंद्र से हुआ है। इंचार्ज कोतवाली अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मायके पक्ष से भी लोग आ गए हैं। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।