बुलंदशहर काले आम से भूड़ रोड कलश होटल के निकट मनोज कुमार के निर्माणधीन भवन को पूर्व में मानक के विरुद्ध कार्य कराने को लेकर संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर भवन को दिनांक 3 अप्रैल 2025 को सील कर दिया गया था
परंतु आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को मनोज द्वारा सील को खंडित करते हुए भवन में रखा सामान एक ट्रक में कुछ व्यक्तियों द्वारा लाद दिया गया, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु सूचना विकास प्राधिकरण को दे दी गई है। अब देखने वाली बात ये है कि इस प्रकार के दबंगों के विरुद्ध बुलंदशहर विकास प्राधिकरण क्या कारवाई करता है।