एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल)50 वाहिनी जी समवाय और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से नेपाली शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बाइक पर 240 शीशी नेपाली शराब लेकर पिलर संख्या 570 भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था, तभी गश्ती दल ने उसे धर दबोचा।जानकारी के अनुसार, एसएसबी और पुलिस की टीम सीमा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान नेपाल से आ रही एक संदिग्ध बाइक को रोका गया। तलाशी के दौरान बोरे मे छिपाकर रखी गई 240 शीशी नेपाली ब्रांड की शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा पुत्र कल्लू ग्राम घरुआर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर से इस संबंध में पूछताछ की गई तो बाइक का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पकड़े गए युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और बाइक समेत बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है।
अग्रिम कार्यवाही के लिए अभियुक्त बाइक सहित नेपाली शराब को ढेबरुआ थाना मे सुपुर्द कर दिया गया । मामले की गहन जांच जारी है कि शराब की यह खेप कहां भेजी जा रही थी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं।
प्रशासन की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम एसएसबी और पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर शराब तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सीमा क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
उक्त बरामदगी मे एसएसबी उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सी बसंत, विनोद कामत, शैलेश कुमार यादव, अमित कुमार चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मनीष कुमार सिंह रहे।