महोबा
एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर,उपजिलाधिकरी डॉ प्रदीप कुमार , क्षेत्रीय अधिकारी झाँसी पुरातत्व विभाग राजीव त्रिवेदी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया एम एल सी जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र का ऐतिहासिक,पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण केंद्र चरखारी में मंगल गढ़ किला स्थित है जिसकी 400 फिट ऊंचाई के साथ कई हेक्टेयार में फैला हैँ
प्राकृतिक सौन्दर्यता से भरपूर,रमरीय, किला के अंदर बड़े सात सरोवर, मन्दिर,रियासत कालीन तोपे एवं विहंगम दृश्य, हिल स्टेशन सा नजारा लोगो के लिए आकर्षक का केन्द्र हैँ l
किला में विगत 30 वर्षों से आवागमन बंद हैँ वहाँ पर साफ सफाई और भी अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए,जल्द ही दूर दराज के लोग परिवार सहित किला घूमने आए उन्हें कोई परेशानी न हो इसके सुरक्षा एवं अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श किया l
बहुत ही जल्द आमजन को घूमने के लिए किला खुल जायेगा साथ में पुरातत्व विभाग के अधिकारी गण एवं नगर पालिका परिषद विभागीय उपस्थित रहे l
मंगलगढ़ किला खुलने से चरखारी का विकास बहुत तेजी से होगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे l मुख्यमंत्री जी के बुंदेलखंड के किला को सरक्षण एवं विकसित करने के लक्ष्य को पँख मिलेंगे