तमकुही राज । बिते रविवार को दिन में 11 बजे,जिला कुशीनगर के विधानसभा तमकुही राज के, नगर पंचायत , वार्ड नं 4 में स्थित संकट मोचन धर्मशाला में, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा( रा )के तत्वावधान में विप्र बंधुओं की बैठक आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि जिलाअध्यक्ष- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) जिला -कुशीनगर -पंडित गोलू मिश्रा जी थे। बैठक में, विधानसभा तमकुहीराज के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण,विधानसभा अध्यक्ष तमकुही राज- पंडित शंभूशरण पांडेय जी, तहसील अध्यक्ष तमकुहीराज- पंडित अभय कुमार पाण्डेय जी, ब्लाक अध्यक्ष तमकुही राज -पंडित जतीन्द्र चौबे जी, ब्लाक अध्यक्ष सेवरही -पंडित राजेन्द्र ओझा जी , विधानसभा उपाध्यक्ष- पंडित सत्यम कुमार पांडेय जी,भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने,विधानसभा तमकुही राज में संगठन को सशक्त व मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया ।
अंत में मुख्य अतिथि पंडित गोलू मिश्रा जी ने, विधानसभा तमकुही राज के नगर पंचायत तमकुही राज,व ब्लाक तमकुही राज, सेवरही, एवं दुदही से आये हुए समस्त सम्मानित विप्र बंधुओं कोअंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। बाद में बैठक में उपस्थित सभी विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष -पंडित गोलू मिश्रा जी ने,विधानसभा तमकुही राज में मनोनीत सभी पदाधिकारियों से कहा कि, विधानसभा तमकुही राज के प्रत्येक गांव,व वार्ड से, हफ्ते में एक दिन थोड़ा सा समय निकालकर, अधिक से अधिक,विप्र बंधु को जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाए, जिससे कि सूचना मिलते ही,हम सभी मिलकर, उनके गांव एवं वार्ड में अधिक से अधिक संख्या में जाकर,उनके दुख सुख में सम्मिलित होकर हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाए।