18 जुलाई के प्राप्त संदर्भों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से संतुष्ट पूर्ण करना करें सुनिश्चित।
ए आर को-ऑपरेटिव सभी सहकारी समितियों पर आज सायं तक उर्वरक पहुंचाना करें सुनिश्चित।
उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर उर्वरक दुकानों पर निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि कोई भी विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक पर न करें बिक्री।
औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से निस्तारित संदर्भों/ कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि प्राप्त संदर्भों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण की कार्यवाही गुणवत्तापूर्ण करते हुए माह जुलाई का संतुष्ट प्रतिशत बढ़ाकर 80 प्रतिशत तक करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि 18 जुलाई तक के प्राप्त संदर्भों का समयबद्धता के साथ संतुष्ट पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और निस्तारण की अपने स्तर पर समीक्षा भी करते हुए गुणवत्ता की जांच करें।
जिलाधिकारी ने ए आर को-ऑपरेटिव को निर्देशित किया कि कृषकों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की समस्त सहकारी समितियों पर आज शाम तक पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें जिससे कृषकों को उर्वरक के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और वह अपनी फसल बुवाई के लिए आवश्यकता अनुरूप उर्वरक प्राप्त कर फसल बुवाई का कार्य कर सकें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी उर्वरक विक्रेता अतिरिक्त मूल्य पर (अधिक कीमत पर) उर्वरक की बिक्री न करें और आवश्यकता अनुरूप उर्वरक के साथ अन्य कोई उर्वरक आदि क्रेता को क्रय करने के लिए बाध्य न करें जिस पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने उर्वरक के सैंपल लेकर जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को कंपोजिट विद्यालय तथा ग्राम न्यायालय निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता चिन्हित करने को कहा जिससे आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।