संतकबीरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की उपस्थिति में गोरखपुर जोन की द्वितीय अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी, कलस्टर (महिला / पुरूष), खो-खो प्रतियोगिता वर्ष- 2025 के रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया । प्रतियोगिता के दौरान 11 जनपदों (01 गोरखपुर, 02- देवरिया, 03- कुशीनगर, 04- महाराजगंज, 05- गोण्डा, 06- बहराइच, 07- बलरामपुर, 08- श्रावस्ती, 09 बस्ती, 10- संतकबीरनगर, 11- सिद्धार्थनगर) की टीमों के 269 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है । प्रतियोगिता की सभी मैच स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार कराये गये । सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विभिन्न जनपदो से आये निर्णायक मण्डल ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाईन अभय नाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डे, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में चल बैजयन्ती प्राप्त करने वाले जनपदो के नाम इस प्रकार है-
- कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद कुशीनगर
- कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद संतकबीरनगर
- खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद बहराईच
- खो-खो (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद कुशीनगर
- फेसिंग (पुरुष) प्रतियोगित गोंडा
जिम्नास्टिक में श्रावस्ती ।