बंगरा झांसी। सावन मास लगते ही ग्राम बांसार बिजना में स्तिथ अखंड परम बटेश्वर नाथ आश्रम पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओ का तांता शुरू हो जाता है आश्रम पर स्थित शिव जी की शिवलिंग बरगद के पेड़ से निकली थी जो बरगद का पेड़ कई वर्षों पुराना है जानकारों के अनुशार बताया जाता है कि यह शिव जी की शिवलिंग बरगद के पेड़ से निकली थी जिस कारण यहां पर शिव जी को बटेश्वर के नाम से जाना जाता हैं यह मंदिर तहसील टहरौली क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर है और ब्लॉक बंगरा से मन्दिर की दूरी 20 किलोमीटर पडती है यह पर क्षेत्रीय लोगों का भी आना जाना लगा रहता है और यहां आने से लोगो की मोनकामना पूर्ण होती है आश्रम पर माह की हर 22 तारीक को राम धुन का गुणगान और 15 तारीक को अंखंड रामायण का पाठ किया जाता है यहां मंदिर परिसर की देख रहे दमरू बाबा जी के द्वारा की जाता है और मंदिर की पूजा अर्चना धर्मेंद्र महराज जी के द्वारा सुबह शाम समय से की जाती है जिसमें सभी लोग शामिल होते हैं।