रविवार को महोबा में सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा परिवहन विभाग द्वारा नई बस महोबा से मथुरा वृन्दावन रुट पर संचालन हेतु बस का शुभारम्भ कर यात्रियों को रवाना किया l यह बस प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे महोबा से चरखारी, खरैला, गहरोली, इमलिया,हमीरपुर, कानपुर होकर मथुरा शाम को पहुंचेगी l सदस्य विधान परिषद जितेंद्र द्वारा बताया गया कि इस रुट पर बस चलने से ग्रामीणों में ख़ुशी होंगी, भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र से गुजरकर और भी नए रूट तैयार होंगे जहां से ग्रामीणों को आवागमन का लाभ मिल सके l आगामी 25 जुलाई को परिवहन विभाग द्वारा संविदा परिचालक की नियुक्ति होंगी पूर्व से आवेदन करें यह योगी सरकार द्वारा महिलाओं को अवसर दिया जा रहा हैँ कि महिलाये स्वावलम्भी बने l
उक्त अवसर पर श्री सुनील शर्मा, एआरएम डी के चौबे, बीजेपी नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, डॉ राजेश चौरसिया, अनादि वीर सिंह, मयंक मिश्रा, उत्तम पुरवार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे