जनपद कानपुर नगर – श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर बाबा आनन्देश्वर मंदिर, परमठ थाना ग्वालटोली पर श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 13 जुलाई.2025 को प्रातः 10:00 बजे पुलिस कार्यालय सभागार में ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिसमें ADCP सेंट्रल/स्टाफ ऑफिसर ,श्री राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा ब्रीफिंग में सभी को मंदिर पर लगाए जाने वाले पुलिस प्रबंध, भीड़ नियंत्रण, रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था तथा जनसंपर्क से संबंधित समुचित तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान ADCP साउथ श्री योगेश कुमार ,सभी संबंधित ACP (बाबूपुरवा, स्वरूप नगर, अनवरगंज, कर्नलगंज, काकादेव, कलेक्टरगंज, ACP LO/कार्यालय), एवं संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/निरीक्षक/उ0नि0 उपस्थित रहे।_