गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मझौली स्थित दीर्घेश्वर नाथ मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए अपने द्वारा कराया जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया, इस दौरान शुरू हो रहे श्रावण मेले का राज्यमंत्री ने निरीक्षण किया एवं सुरक्षा तथा व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिया, मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का अस्तित्व महाभारत काल से तथा यहां मान्यता है कि आज भी अस्वस्थामा यहां पूजन अर्चन करने आते है, राज्यमंत्री बनने के बाद मैने यहां के जीर्णोद्धार एवं नए निर्माणों के लिए प्रयास किया जिसके फलस्वरूप यहां लगातार विकास हो रहा है आने वाले दिनों में यहां पर्यटन के लिहाज से बहुत बड़ी संभावनाएं है।
मंदिर में भगवान शिव का राज्यमंत्री ने विधिवत पूजन अर्चन किया तथा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर निकले शुभ यात्रा में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंदिर के महंत जगन्नाथ जी को उपहार एवं अंगवस्त्र राज्यमंत्री ने भेंट किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अवनीश मिश्र, अभय सिंह, वरिष्ठ नेता जटाशंकर दुबे, अशोक पाण्डेय, कन्हैया जायसवाल, राजीव मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, अमित सिंह, कृषिकांत दुबे,गोलू मास्टर, शिवाकांत तिवारी, अभय तिवारी,अमित मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।