जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुए समाधान दिवस में रामकरन सिंह प्रधान ग्राम पंचायत अमौली के द्वारा गौशाला तक संपर्क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराएं जाने हेतु साथ ही अन्य विभाग से सम्पर्क मार्ग को डामर या खड़ंजा मार्ग बनवाएं जाने गुहार लगाई गई थी। जिसका असर मंगलवार को दिखाई दिया।
लगाई गई गुहार को लेकर खंड विकास अधिकारी आशीष मिश्रा , ग्राम पंचायत सचिव अमित सिंह साध अमित कटियार व ग्राम प्रधान रामकरन सिंह के साथ नवागंतुक उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने रास्ते हाल देखा उन्होंने खंड विकास अधिकारी से रास्ते को मनरेगा योजना के तहत मिट्टी पुराई कराने को कहा। साथ चकरोड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को राजस्व टीम भेजकर नाप जोख कराने का अश्वासन दिया।