जिले में एक अनूठी पहल के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खलीलाबाद ग्राम सभा तेनुहारी अमृत सरोवर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की वर्तमान स्थिति में वृक्षारोपण आज की प्रमुख आवश्यकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों और घरों के आसपास पौधे लगाने का आग्रह किया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ प्रेम को भी प्रोत्साहित करता है। इस पहल के तहत लोगों को अपनी मां के नाम से पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।