मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
(पीलीभीत) योगी सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव की गलियों को कीचड़मुक्त करने के लिए बचनबद्ध है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागने का कार्य करते हैं और इसका खामियाजा गांव की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है आपको बता दें ऐसा ही एक मामला तहसील अमरिया के गांव हररायपुर का सामने आया है हररायपुर गांव में विकास के नाम पर सरकार के पैसे को पानी की तरह बहाया गया है
लेकिन मौके पर देखा जाए तो हररायपुर गांव की गलियों की हालत बद से बद्तर हो चुकी है गांव के निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी टूटी हुई कीचड़युक्त गली की शिकायत की थी और आर सीसी रोड को बनाने की मांग की थी लेकिन जांच में ग्राम पंचायत अधिकारी ने गली में अच्छा खड़ंजा लगा हुआ दर्शाकर जांच में आरसीसी रोड को अवैध बता कर जांच पूरी कर दी जबकि स्थिति इसके विपरीत है अब देखना यह है कि इस गांव के प्रधान और सचिव के खिलाफ कब जांच अमल में लाई जाती है यह भविष्य तय करेगा