अजीतमल औरैया नगर पंचायत में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा अतिथियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने चेयरमैन आशा चक एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए किया। कृषि मंत्री में डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा पार्टी एवं देश हिट में किए कार्यों की चर्चा की उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम को चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक, अवधेश सिंह, सोनू चौबे ने भी मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आचरण को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।