औरैया संवेदना ग्रुप के तत्वाधान में गत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया इसके प्रथम चरण में नगर के आवास विकास स्थित महाराणा प्रताप पार्क में संस्था के सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत संवेदना ग्रुप के कई सहयोगियों ने अपने पितरों / पूर्वजों की स्मृति में अथवा अपने माता-पिता की प्रेरणा से संकल्प बद्ध होकर वृक्षों का रोपण किया एवं उनकी रक्षा एवं देख-रेख का भी प्रण लिया। संवेदना ग्रुप द्वारा नर्सरी से विशेष प्रकार के वृक्षों को लाकर संस्था के सदस्यों द्वारा वृक्षों की रक्षा हेतु ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई गड्ढों को खोदकर दीमक नाशक एवं उर्वरक डालकर उन्हें उपयुक्त बनाया गया तत्पश्चात अपने माता-पिता की स्मृति में अथवा उनकी प्रेरणा से वृक्षों को रोपा गया इसके उपरांत ट्री गार्ड लगाए गए ट्री गार्ड को आरसीसी सीमेंट मोहर्रम के मसाले से अच्छी प्रकार से जाम किया गया पौधों को पानी देकर उनको प्रत्येक पौधे के हिसाब से संवेदना ग्रुप के सदस्यों को उनके रख रखाव की जिम्मेदारी दी गई जिससे न केवल वृक्षों को लगाया जाए बल्कि संस्था का उद्देश्य है कि वृक्षों को बड़ा भी किया जाए।शास्त्रों में लिखा है एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है प्रत्येक व्यक्ति जब इस दुनिया से जाता है!
तो उसकी चिता को जलाने के लिए कम से कम एक वृक्ष की आवश्यकता होती है अतः अपने हिस्से का प्रकृति का कर्ज अवश्य उतार जाए इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए श्री आमोद पांडे श्री गिरेंद्र सिंह परिहार श्री सौरभ कुमार सिंह राज नारायण मिश्रा अनिल दीक्षित,शिवम गुप्ता अनुराग पांडे राजीव सिंह नरूका डॉक्टर एसपी सिंह चौहान, एसपी सिंह गौर द्वारा आज ट्री गार्ड सहित वृक्षों को रोपा गया वृक्षारोपण अभियान में प्रमुख रूप से संरक्षक डॉक्टर एस एस एस परिहार, गिरेंद्र सिंह परिहार राज नारायण मिश्रा दिनेश गुप्ता गौरव यादव प्रवीण पाल दीपांशु गुप्ता कृष्णा ठाकुर एस पी सिंह अनिल दिक्षित सक्षम सेंगर आदि ने प्रारंभ से आखिर तक श्रमदान कर महती भूमिका निभाई इस अवसर पर संवेदना ग्रुप के कई साथी उपस्थित रहे संवेदना ग्रुप के संरक्षक दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह अभियान संपूर्ण वारिस के मौसम में अनवरत जारी रहेगा।