इमाम हुसैन को याद कर मनाया मातम, युवाओं ने किए हैरतअंगेज प्रदर्शन
अजीतमल,औरैया कस्बा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बडे ही शिद्दत के साथ ताजिया जुलूस निकाला। इस दौरान खास तरीके से सजे ताजिया खासे आकर्षण का केंद्र रहे।नगर के चिन्हित मार्गों से भ्रमण के बाद गमगीन माहौल में देर रात ताजियों को कर्बला में सुपुर्द- ए-खाक कर दिया गया। इस अवसर पर जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। इस मौके पर युवाओं ने लाठी, तलवार, फरसा,बल्लम जंजीरों सहित अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज प्रदर्शन किये।
मोहर्रम पर इस्लामनगर स्थित इमाम चौक से रविवार को दिन में 3 बजे ताजिया जुलूस उठा। इसके बाद अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ा। यह मैंन रोड होते हुए मोहल्ला इस्लामनगर व नावेल्टी से पहुंचा। जहां पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्य बाजार होते हुए खेतूपुर तिराहे पर पहुंचा। यहां पर मस्जिद से निकलने वाले ताजिया भी शामिल हो गए। यहां पर करीब 30 मिनट रुकने के बाद जुलूस नगर के मुख्य मार्ग पर पहुंचा।यहां पर कुछ देर रुकने के बाद जुलूस नवीन बस्ती सिद्धार्थ नगर स्थित कर्बला के लिए रवाना हुआ। जहां पर देर शाम करीब आठ बजे गमगीन माहौल में ताजियों को दफन कर दिया गया। इस मौके पर मुस्लिम युवकों ने लकड़ी खेल का आयोजन किया। इसमें लाठी, तलवार, फरसा, बल्लम जंजीरों सहित अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज प्रदर्शन किए।