पुरानी सब्जी मंडी बरदहिया मार्ग पर स्थित कैलाशनगर मुहल्ले के सामने सुबह ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह युवक घर से जिम जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांंडेय ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे सुबह शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद बरदहिया चौकी प्रभारी ललितकांत यादव को मौके पर भेजा गया। युवक की पहचान खलीलाबाद शहर के गाैसपुर मोहल्ला निवासी रवि विश्वकर्मा (24) पुत्र शैलेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह रोजाना सुबह शहर के बरदहिया स्थित एक जिम में जाता था और वहां से स्टेडियम जाता था। सुबह छह बजे वह घर से जिम के लिए निकला था। साढ़े छह बजे वह पुरानी सब्जी मंडी के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।