धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार की रात को एक 17 वर्षीय किशोरी ज्योति का शव उसके घर में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। घटना उस समय की है जब मृतका की मां खेत से काम करके घर लौटी। उन्होंने छप्पर वाले मकान के एक कमरे में अपनी बेटी का शव दुपट्टे के फंदे से लटका देखा। बेटी की हालत देख मां की चीख निकल गई। उनकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना के समय मृतका के पिता बजरंगी भी किसी काम से बाहर गए हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी शचिन्द्र नाथ राय के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।
पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।