बादल फटने से से पिता पुत्र की हिमाचल प्रदेश में हुई थी मौत
बनकटा/अकटहीबाजार (एसएनबी) स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी पिता व पुत्र का शव रविवार सायं पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से प्रदीप वर्मा उम्र लगभग 52 बर्ष व पुत्र चन्दन वर्मा उम्र लगभग 26 बर्ष के साथ खनियारा के मनूणी खड्ड स्थित निजी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे जहां बादल फटने से लापता हो गए थे।इन दोनों लोगों का शव राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू कर विगत बुधवार को शव बरामद कर लिया था।मौत के खबर के बाद से ही गांव में गमगीन माहौल था।मृतक प्रदीप वर्मा व चन्दन वर्मा का शव जैसे ही सोहनपुर स्थित पैतृक निवास पहुंचा भारी संख्या में लोग एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े चीख पुकार से माहौल और गमगीन हो गया।मृतक प्रदीप वर्मा ने अपने दोनों पुत्रियां सीमा,मधु का विवाह कर दिया था। दोनों पुत्रियां व पत्नी सरोज देवी का रो रो कर बुरा हाल है।घर में एक रमन पुत्र है।
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर घटना की बात करते हुए भावुक हो रहे थे। मृतक प्रदीप वर्मा घर में एक कमाऊं व्यक्ति थे स्टील फिक्सर का कार्य कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे घर की माली हालत ख़राब होने से अपने पुत्र चन्दन वर्मा के साथ हिमाचल प्रदेश में मेहनत मजदूरी करने के लिए गये थे शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था। पिता पुत्र का अंतिम संस्कार बिहार गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर घाट पर किया गया जहां श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लग गया। जिसमें भाजपा नेता अश्वनी सिंह गांव के धर्मेंद्र गुप्ता कमलेश यादव रविन्द्र यादव रजनीश वर्मा सरबजीत वर्मा संतोष आदि लोगों ने कंधा लगाकर पिता पुत्र की अंतिम विदाई दी।घर का एकलौता चिराग रमन ने मुखाग्नि दी।