तालाब की जमीन पर अवैध कब्जाधारको के खिलाफ नगर पंचायत व जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया इस मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा है प्रशाशन ने 18 अस्थाई मकानों को जमीदोज किया वही घर की महिलाओ ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख़्ती के चलते उक्त लोग वेबस नजर आए
नगर के मुहल्ला बम्होरी मे बने तालाब की जमीन मे नगर अस्थाई व स्थाई आवास बना कर रहने लगे थे सन 2020 मे नगर पंचायत ने 58 कब्जाधारको को चिन्हित करके कोर्ट मे मामला डाल दिया था जिस पर कोर्ट ने 35 कब्जाधारको को कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया था लेकिन कब्जाधारको कब्जे को खाली नहीं किया तो रविवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार की अगुवाई मे राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो कब्जाधारको के घर की महिलाये घर के बाहर निकल आई और कार्यवाही का विरोध करने लगी लेकिन पुलिस की सख़्ती के चलते बेबस नजर आई और टीम ने 18 अस्थाई अवसो को ध्वस्त कर दिया इस मौके पर सीओ अवधेश कुमार सिँह नगर पंचयात के अधिशासी अधिकारी राम अंचल कुरील लेखपाल राजबीर सिँह प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिँह सहित फ़ोर्स मौजूद रहा है |
क्या कहते जिम्मेदार
तालाब की जमीन पर 58 व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर लिया था जिस पर कोर्ट ने 35 कब्जाधारको को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया था रविवार को 18 कब्जाधारको को ध्वस्त किया गया है तालाब मे जलभराव होने की वज़ह से जेसीबी मशीन नहीं चल पा रही थी जैसे ही पानी कम होगा तो बचे हुए कब्जा मुक्त कराया जायगा | रामअचल कुरील अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कदौरा