Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsबुलंदशहर कांग्रेस की 93 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित, पंचायत और विधानसभा चुनाव...

बुलंदशहर कांग्रेस की 93 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित, पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व !

बुलंदशहर आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर संगत सृजन अभियान में लगी कांग्रेस हाईकमान ने जिले में नई कांग्रेस कमेटी को स्वीकृति दे दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की नई जिला कांग्रेस कमेटी में 93 सदस्यों को जगह मिली है। महिलाओं, युवाओं, दलितों, पिछड़ों और अगड़ों के साथ साथ अल्पसंख्यकों को जिला कार्यकारिणी में तवज्जो दी गई है। कमेटी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नईम मंसूरी को कंट्रोल रूम प्रभारी और सचिन वशिष्ठ और शोएब खान को कंट्रोल रूप सदस्य और प्रभारी सोशल मीडिया बनाया है।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी में मनीष चतुर्वेदी एड को कोषाध्यक्ष, चंद्रपाल सिंह एड, साजिद चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, विपुल कौशिक, नितिन भटनागर, हिमाचल सिंह गुर्जर, ज्ञानेंद्र राघव, शकील अहमद, अनिल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, कृष्ण मोहन सिंह, मुकेश रजक, किशन चौधरी, ऋषि गौतम और मिंटू चौधरी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में पहासू चेयरमैन तावीर अजमल, सैयद अमान, गुरुवचन सिंह, दानिश कुरैशी, होडल सिंह आर्य, फहीमुद्दीन मेवाती, सिराज मेवाती, पूजा चौधरी, आस मोहम्मद आशु कुरैशी, सोहन पाल सिंह राजोरा, मस्ते हसन, हनीफ बेग, कमल सिंह प्रधान, शखावत खान, शिवकुमार शर्मा, खलील भारती, दिनेश कुमार शर्मा, आदिल उल हक बाबा, सईद एड., खुशनसीब चौधरी को जिला महासचिव मनोनीत किया गया हैं।

कमेटी में अब्दुल सलाम, विजय जैनवाल, राहुल शर्मा, शिवम वशिष्ठ, फखरुद्दीन मेवाती, मनोज भारद्वाज, नितिन शर्मा, मुनाजिम खान, सुभाष अकेला, नरेशचंद्र बाल्मिकी, कुमारी विमलेश, युधिष्ठिर भारद्वाज, नवाब अली, पुष्पेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, कुंवर आदिल, मोहनलाल शर्मा, डॉ जाकिर अली, कुलदीप पचौरी, मुकेश माहेश्वरी, प्रमोद त्यागी, सगीर अहमद, एमपी शर्मा एड, दिलशाद मुखिया, विपिन शर्मा, शहजाद अंसारी, राजेंद्र प्रजापति, मुन्नीलाल दिवाकर, नवीन अंबेडकर, नूर मोहम्मद, राजेश शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, दीपेश शर्मा, नवाब खान, मौ सुहेल, इकराम सलमानी, दीपक बाल्मिकी, रजनी शर्मा, निर्मला गोस्वामी, इशरत जहां, प्रवेश शर्मा, आरजू राजपूत, रानी खान, तरन्नुम खान, चांदनी, राजेश, अर्चना अर्चना शर्मा, उमेश शर्मा, इंद्रा शर्मा, प्रियंका शर्मा, बिना गोस्वामी, सावित्री शर्मा, शबाना को जिला सचिव मनोनीत किया गया है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि कमेटी में 15 जिला उपाध्यक्ष, 21 जिला महासचिव, 53 जिला सचिव, 1 कोषाध्यक्ष बनाया है। जिनमें 19 महिला, 15 अनुसूचित जाति, 27 मुस्लिम, 23 हिन्दू और मुस्लिम ओबीसी, 23 ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ वर्ग के लोगों को नेतृत्व दिया गया है ।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी में वरिष्ठ, युवाओं और सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है । उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्वंका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस को मजबूत करेंगे । ब्लॉक, नगर स्तर, न्याय पंचायत और बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश और संविधान बचा सकती है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मजबूत करना वक्त की जरूरत है । उन्होंने कहा कि एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे और शोषितों, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments