Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsसलेमपुर एवं बनकटा विकास खण्ड में आयोजित हुआ सामाजिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर...

सलेमपुर एवं बनकटा विकास खण्ड में आयोजित हुआ सामाजिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर !

देवरिया,,जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के दिशा-निर्देशन एवं प्रेरणा से आज सलेमपुर एवं बनकटा विकास खण्डों में युवाओं के लिए सामाजिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें गांव-गांव तक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित करना था।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने अपने संदेश में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि “युवा शक्ति यदि योजनाओं के लाभ एवं अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प ले, तो सामाजिक बदलाव संभव है।” उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे- स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा युवाओं को योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया, आवेदन के तरीके एवं पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस सामाजिक दायित्व को आत्मसात करें एवं अपने गांव, मोहल्ले तथा आस-पास के क्षेत्र में योजनाओं की जानकारी फैलाएं ताकि कोई भी जरूरतमंद योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो जनपद प्रशासन सदैव युवाओं के साथ है।
शिविर में विकास खण्ड अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments