Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घाटमपुर के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल यात्रा !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घाटमपुर के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल यात्रा !

         जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- लोकतंत्र के सम्मान में ABVP मैदान में आपातकाल के 50 वर्ष के त्रासदी के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घाटमपुर द्वारा मशाल 

यात्रा निकाली गई। जिसमे लोकतंत्र की रक्षा हम करेंगे,भारत माता की जय जैसे नारे लगे, जिसमें विभाग संयोजक अक्षय त्रिपाठी, जयहिंद ने विषय रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही भारत की राष्ट्रीयता के लिए कार्य कर रहा है सन 1975 में तत्कालीन सत्ताधारी लोगों द्वारा देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा करके भारत देश के साथ विश्वास घात एवं भारतीय लोकतंत्र की हत्या की गई जिसमें भारतीय संविधान का अपमान हुआ एवं भारत के प्रत्येक नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया।

ऐसी प्रवृत्ति और मानसिकता से भारत में ऐसी स्थिति आगे पैदा न हो सके उसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मसाल लेकर के समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। और आगे करता रहेगा। जिसमें परिषद के कार्यकर्ता के रूप में जिला संयोजक उत्कर्ष शुक्ला जी, नगर मंत्री विकल्प बाजपेई, तहसील संयोजक श्लोक जी, नगर सह मंत्री सार्थक सोनकर, अनमोल ,सत्यम, समीर सविता, अंश सविता, यश सविता,पवन, उत्कर्ष आदि कार्यकरता  उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments