संतकबीरनगर,
जनपद में आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनज़र शांति और सौहार्द्र बनाए रखने हेतु बखिरा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह ने किया, जो पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में स्थानीय ग्राम प्रधानों, ताजियेदारों और क्षेत्र के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी मेंहदावल ने सभी ताजियेदारों से अनुरोध किया कि ताजिया की अधिकतम ऊँचाई 12 फीट निर्धारित की गई है, जिसमें ताजिया ले जाने वाले ट्रॉली, ठेला अथवा व्यक्ति की ऊँचाई भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ताजिया की ऊँचाई को यथासंभव कम रखने का प्रयास किया जाए। त्योहार को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में थाना प्रभारी बखिरा राकेश कुमार सिंह समेत समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।