Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsबुलंदशहर ईरानी गैंग के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के...

बुलंदशहर ईरानी गैंग के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण, 6831 रुपये नकद,अवैध असलहा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, तीन मोबाईल, चार नोट विदेशी मुद्रा, छः आईडी कार्ड आदि बरामद।

बुलंदशहर 26 जून 2025 को थाना स्याना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर पुलिस चौकी सराय नहर पटरी के पास से ईरानी गैंग के 03 शातिर सदस्य को चोरी किए आभूषण,अवैध असलहा कारतूस,01 मोटरसाईकिल ,03 मोबाईल,04 नोट विदेशी मुद्रा,06 आईडी कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्याना पर मुअसं- 216/25 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि0 पजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम व पता-
1) अख्तर सैयद पुत्र नजर लाल सैयद निवासी शादाब रूम न. 01 देवरी पाडा, झण्डेवाला बाबा, मुम्ब्रा कोसा, जिला थाणे, महाराष्ट्र।
2) फिरोज हुज्जत अली जाफरी पुत्र हुज्जत अली जाफरी निवासी रुम न. 06 अरष चाल देवरी पाड़ा जुबिली पार्क कोसा मुम्ब्रा जिला थाणे महाराष्ट्र।
3) निसार पुत्र बुन्दु शाह निवासी खाण्डा थाना नेरल जिला रायगढ महाराष्ट्र।
बरामदगी
1) चार पैण्डिल, चार टोप्स, एक अंगूठी व 46 कान की छोटी रिंग (पीली धातू), दो ताबीज सफेद धातु
2) 6831/- रुपये नगद
3) 03 तमंचे 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस
4) एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर(DL-14SB-9728)
5) 03 अदद मोबाइल (भिन्न-भिन्न कम्पनी)
6) चार नोट भूटानी मुद्रा (कीमत 150), दो पैन कार्ड , दो आधारकार्ड, दो वोटर आईकार्ड।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ईरानी गैंग के सदस्य है जो महाराष्ट्र से ट्रेन में आते है, तथा जिस जनपद में घटना करनी होती है, वहां होटल में कमरा लेकर रुकते है व घटना करने के बाद वापस चले जाते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments