भूमि संरक्षण विभाग द्वारा नगवां ब्लॉक में आधा दर्जन से अधिक तालाब खोदाई व चेक डैम का कार्य निर्माण किया गया है
सोनभद्र जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा विकास खंड नगवां के कई गावों में चेक डैम तालाब की खुदाई पक्के कार्यों रपटा आदि में भारी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब खुदाई में पुराने तालाब का ही गहरीकरण कर नया तालाब खुदाई का पैसा भुगतान करा लिया गया है पक्के वर्क के कार्य रपटा आदि के निर्माण में मानकों की अनदेखी करते हुए बालू की जगह पत्थर के चूरन का प्रयोग धड़ल्ले से किया गया है।
बता दें कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा नगवां ब्लॉक के डोरिया, रायपुर, नाई,सहित कई गावों में चेक डैम तालाब खुदाई आदि का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है जिसमे संबंधित विभाग के जेई द्वारा मानकों की अनदेखी सहित पुराने तालाब की खुदाई कर नए तालाब निर्माण का पैसा भुगतान कराने का गंभीर आरोप लग रहे हैं ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कई ऐसे पुराने तालाब पर नए तालाब का भुगतान किया गया है और पक्के वर्ग के कार्य में बालू की जगह पत्थर के चूरन का प्रयोग किया गया है जो कि मानक के विपरीत है।
क्षेत्रिय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।