बुधवार की रात्रि को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम एक अभिसूचना के आधार पर सन्तपुरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी उसी समय ग्राम बराल की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर नहर की पटरी की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान तालिब पुत्र साकिर निवासी मौ0 गद्दीवाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है।
बदमाश तालिब शातिर किस्म का अपराधी हैं। जिसके द्वारा दिनांक 24.06.2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत मौ0 भाटियावाड़ा में स्कूल से आते समय एक युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 607/25 धारा 352/74/115(2)/140(4)/62 बीएनएस पंजीकृत है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- तालिब पुत्र साकिर निवासी मौ0 गद्दीवाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।