Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsआपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपातकाल दिवस...

आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपातकाल दिवस कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

सभी को मिलकर राष्ट्र की प्रगति के बारे में सोचना और अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए – जिलाधिकारी।

औरैया – आज 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ, इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आपातकाल दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एक दूसरे का सम्मान करें और हमें चिंतन करना चाहिए कि आपातकाल जैसी स्थिति आगे अब न आने पाए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर राष्ट्र की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए और अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आपातकाल के दौरान घटित घटनाओं एवं उसके दुष्प्रभावों से सीख लेते हुए आगे आने वाली पीढ़ी को सजग भी करना है और हम सभी को राष्ट्र एवं लोकतंत्र का सम्मान भी करना चाहिए।


कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सेनानियों द्वारा आपातकाल के दौरान हुई घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अपने- अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम के दौरान आपातकाल पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया और सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चला कर आमजन को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के अंत में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सम्मान मात्र सांकेतिक है क्योंकि लोकतंत्र सेनानियों द्वारा जो कृत्य लोकतंत्र को बचाने के लिए किए गए उसका आने वाली पीढ़ियां भी ऋण नहीं चुका सकती है। इसलिए हम सभी उनके हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा जब तक लोकतंत्र जीवित है, हम जीवित हैं और हमारे अधिकार भी जीवित हैं।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, संबंधित अधिकारी, लोकतंत्र सेनानी व उनके आश्रित सहित एन सी सी कैडेट एवं अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments