Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

देवरिया,,, 25 जून 2025।
आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक, पीस कमेटी के सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं सामाजिक एकता का प्रतीक है। जनपद में पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति, सौहार्द व सहयोग बनाए रखने की अपील की तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने का संदेश दिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ताजिया जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन कर लें, यदि मार्ग में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जुलूस मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, चिकित्सीय व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, जुलूस मार्ग की मरम्मत आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पर्व पूर्व सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। बैठक में उपस्थित समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने का भरोसा दिलाया। अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से अपील की कि यदि पर्व के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो तत्काल पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम श्रुति शर्मा, एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, सहित विभिन्न अधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments