पीलीभीत) योगी सरकार ने अरबों रुपए खर्च कर प्रत्येक गांव में ग्राम पंचायत सचिवालय इसलिए नहीं बनबाये की हमेशा ताला लगा रहे इस लिए बनबाये ताकि गाव के लोगो को हर सुविधा गांव में ही उपलब्ध करवाई जाये लेकिन भ्रष्टाचार इतना फैला हुआ है कि सरकार का किसी अधिकारी को कोई डर नहीं है और बेधड़क भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला तहसील अमरिया के गांव नबदिया दलेलगंज में सामने आया है
आपको बता दें यहां बने ग्राम सचिवालय की बिल्डिंग की हालत इतनी ख़राब है की कहा नहीं जा सकता ग्राम सचिवालय की बिल्डिंग के प्लास्टर में नदी के रेत का प्रयोग किया गया है जिससे उसका प्लास्टर छूट छूट कर गिर रहा है सफाई की कोई ब्यबस्था नहीं है ग्राम सचिवालय के सामने गांव के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है और उस सचिवालय में अभी तक कोई अधिकारी भी नहीं बैठा है इन सब गतिविधियों में ग्राम प्रधान की भूमिका संदेहास्पद मानी जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि यहां हमेशा ताले लगे रहते हैं कोई देखने वाला नहीं है