देवरिया,,आदर्श नारायण शाही ई.का.के प्रांगण में रामपुर कारखाना के यशस्वी विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने ग्यारहवाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जनमानस के साथ योगाभ्यास किया तथा यह घोषणा भी कर दिये की आज से बरियारपुर के प्रांगण मे प्रतिदिन नियमित निशुल्क योगाभ्यास होगा जिसमे योग प्रशिक्षक डा. पिंटू लाल यादव द्वारा सुबह 5:30 से 6:30 तक योगाभ्यास कराया जायेगा जिसमे पूरे जिले के सभी सम्मानित कोई भी लोग आकर योग सीखे और योग शिविर का लाभ उठाये और निरोग रहे । ।