प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में आज संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह बैठक दिमागी बुखार (जेई/एईएस) सहित अन्य संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक में जानकारी दी गई कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जबकि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इन अभियानों के दौरान दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर MOIC (चिकित्सा अधिकारी प्रभारी) अविनाश चौधरी, एडीओ पंचायत, सीडीपीओ रवींद्र यादव, BCPM राजेश कुमार और यूनिसेफ से नीलमणि श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।