बढ़नी कस्बे में आजकल तस्करों का बोलबाला है,तस्कर खुली सीमा का लाभ उठाकर अपने काम को अंजाम दे रहे है,वर्तमान समय में चावल एवं ब्रान की तस्करी खुलेआम हो रही है,दिन हो या रात हो नो मेंस लैंड की खुली सीमा पर सुरक्षा बलों के ड्यूटी की रेकी करके उनको चकमा देकर भारत के बढ़नी कस्बे से नेपाल में एक दिन में लाखों के चावल एवं ब्रान को पहुंचा दिया जा रहा है,साइकिल पर कई बोरी में लोड करके तस्कर सीमा पर इन सामानों को दौड़ते देखे जा सकते है,जिससे आपके सामने कोई मेंसरकार के राजस्व का प्रतिदिन भारी मात्रा में घाटा लग रहा है।
बता दे भारत नेपाल की सीमा क्षेत्र का बड़ा एरिया खुला है,जहां सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी की तैनाती है, नोमेन्स लैंड के कई प्वाइंट पर ये सुरक्षा बल ड्यूटी करते नजर आते है लेकिन खुली सीमा होने के कारण पूरी सीमा की देखरेख करना इनके लिए चुनौती होता है,और इसी का फायदा तस्कर या देश विरोधी कृत्य करने वाले तत्व उठाते है,वे बकायदा जवानों के ड्यूटी की मौके पर रेकी करवाते है और जैसे ही खुली सीमा मिलती है वे अपने समान को लेकर इस पार से उस पार चले जाते है।बढ़नी कस्बे के कल्लन डिहवा ,डिहवा मस्जिद के पीछे के प्वाइंट एवं मुड़ीला, भट्ठा मोहल्ला का प्वाइंट तस्करों के लिए मुफीद जगह साबित रहता है,यहां आबादी होने के कारण रेकी करने में इन्हें आसानी होती है।कस्बे में कई जगह ये तस्कर अपने समान को एक निश्चित जगह डंप रखते है,इस समय डिहवा एवं लोहियानगर तस्करों के लिए डंपिंग प्वाइंट बना हुआ है,जहां से ये तस्कर अपनी अवैध गतिविधिया संचालिति कर रहे है।प्रशासन की मौजूदगी के बाद भी इस डंपिंग प्वाइंट का किसी को कोई खबर नहीं होती है ये आश्चर्य का विषय है।