जनपद कानपुर नगर – शुक्रवार को खजुरी खुर्द, बिल्हौर विधानसभा स्थित अमर शहीद डॉ. गया प्रसाद कटियार की जन्मस्थली पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके पश्चात बापू गेस्ट हाउस, बिल्हौर विधानसभा में आयोजित जयंती एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री आशीष पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर घाटमपुर विधायक श्रीमती सरोज कुरील, क्षेत्रीय विधायकगण, वरिष्ठ समाजसेवी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. कटियार के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।